हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें?

क्या आपके कंप्यूटर में hindi typing software है। यदि नहीं है तो हिन्दी टाइपिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें और कैसे इंस्टॉल करें? इंग्लिश टू हिन्दी टाइपिंग सॉफ्टवेयर बहुत ही इजी है। हिन्दी टाइपिंग फार्मूला इसे आप आसानी से use kar sakte hai. hindi typing software डाउनलोड कर इंस्टॉल का आप हिन्दी टाइपिंग कर सकते हैं। तो जानते हैं।

हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें?
हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें?

आपके कंप्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग सॉफ्टवेयर (Hindi typing software)

जैसे कि दोस्तों आप जानते हैं। दोस्तों आज हम जानेंगे कि hindi typing softwareअपने कंप्यूटर में हम हिन्दी कैसे लिखें? तथा किसी भी जगह पर हम हिन्दी कैसे लिखते है। आप जानते हैं कि कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम हिन्दी टाइपिंग करने में हमको थोड़ी काफ़ी ज़्यादा दिक्कत होती है।

जिसमें हमने अपने कीबोर्ड के अनुसार हिन्दी ही टाइप करते हैं। लेकिन आजकल ऐसे सॉफ्टवेयर हैं कि जिनके माध्यम से जैसे आप इंग्लिश का उपयोग करते हैं ठीक, उसी प्रकार आपके इंग्लिश की जगह हिन्दी लिख दी जाएगी।

तो आज हम इसी टॉपिक पर चर्चा करते हैं आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आप अच्छी तरह से समझ जाओगे। आप अपने कंप्यूटर में एक hindi typing software को इंस्टॉल करके आप हिन्दी लिख सकते हैं।

हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड (Hindi typing software download)

आपको अपने कंप्यूटर में यदि hindi typing software इंस्टॉल करना है तो सबसे पहले आप अपने किसी ब्राउजर को ओपन कर लीजिए जैसे मान लीजिए मैं क्रोम ब्राउजर ओपन करता हूँ उसमें लिखना है hindi typing software, आप इस तरह से लिखेंगे।

लिखने के बाद आपको दो-तीन बेबसाइट ऐसी हैं कि जिन पर आप अपनी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है। हिन्दी टाइपिंग फार्मूला मान लीजिए मैंने लिखा हिन्दी सॉफ्टवेयर तो जैसे ही आप यहाँ पर देखेंगे कि जैसे एक वेबसाइट है, इंडिया टाइपिंग तो यहाँ पर आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आप हिन्दी कीबोर्ड लेआउट अपना लेआउट हिन्दी फॉण्ट भी आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

Read the posts:- कैसे उपयोग करे गूगल इनपुट टूल्स इन हिंदी

जिसको आप ओपन करेंगे ओपन करने के बाद आपके यहाँ पर डाउनलोड पर जाएंगे, डाउनलोड के बाद आप डाउनलोड हिन्दी फोंट इस पर क्लिक करके आप पर अपने पीसी में फोटोशॉप में या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में यहाँ से आप हिन्दी फोंट इंस्टॉल कर सकते हैं।

हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर उपयोग (hindi typing software upyog)

hindi typing software की तो आप यहाँ पर डाउनलोड के बाद ठीक सबसे ऊपर आपको यहाँ लिखा मिलेगा। आप उस पर क्लिक करेंगे, क्लिक करने के बाद आप सीधे नीचे जाएंगे नीचे जाने के बाद आप यहाँ पर आप अपनी windows के अनुसार 32bit 64bit windows 7, 8, 10 इस प्रकार से आप अपनी विंडोज के अनुसार डोनलोड कर सकते है।

दोस्तों मैं वेबसाइट का लिंक आपने पोस्ट में डाल रहा हूँ, जिस पर आप सीधे hindi typing software को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। आप आसानी से हिन्दी एंड इंग्लिश लिखते समय आप हिन्दी लिखना शुरू हो जाएगा आप आराम से हिन्दी लिख सकते है।

हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें?
हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें?

आप इंडिया टाइपिंग पर पहुँचेंगे तो आप वहाँ पर आप तरह-तरह के वर्क भी सीख सकते हैं। टाइपिंग से सम्बंधित और भी तरह-तरह के टाइपिंग काम सीख सकते है। सॉफ्टवेयर का उपयोग हिन्दी टाइपिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग आपके कंप्यूटर सिस्टम में आपको किसी भी प्रकार के शब्दों को टाइप करने में बहुत ही आसानी होती है।

जो आपके लिए बहुत ही सफल फॉर्मूला है। इसका उपयोग कर सकते हैं। आप अपने सिस्टम में डाउनलोड करें इंस्टॉल करके आप आसानी से इंग्लिश टू हिन्दी टाइपिंग कर सकते हैं।

Read the post:- Hindi to sanskrit translation kaise kare? संस्कृत सीखने के लिए

गूगल हिन्दी टाइपिंग कीबोर्ड (Google hindi typing keyboard)

दोस्तों यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में या मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग करना है तो, हिन्दी टाइपिंग करने के लिए इनपुट टूल की बेसिक ज़रूरत पड़ती है। जिसका उपयोग करके आपके द्वारा टाइप किए गए अंग्रेज़ी अक्षरों को आप हिन्दी में बदल सकते हैं।

Readthepost:- Google Indic Keyboard Kaise use Kare? Hindi में टाइप करना

एक अच्छे इनपुट टूल हिन्दी टाइपिंग के दौरान आपकी सुझाव की एक सूची देता है। जिसे आप बिना गलती किए हुए सही मीनिंग को टाइप कर सकते हैं। हिन्दी में लिखने के लिए यदि आपके डिवाइस में हिन्दी भाषा का कीबोर्ड है तो, आप उसका उपयोग हिन्दी लिखने में कर सकते हैं।

लेकिन अंग्रेज़ी के अक्षरों की वज़ह हिन्दी में कहीं ज़्यादा अक्षर होते हैं। किंतु कीबोर्ड की बनावट अंग्रेज़ी के लिए की गई होती है इससे यह परेशानी होती है कि जब भी आप हिन्दी लिखने जाओगे आपको हिन्दी अक्षर खोज कर टाइप करना होगा। क्योंकि आप हिन्दी में लेआउट से बिल्कुल अनजान हैं।

गूगल इनपुट टूल (Google input tool)

अब हम बात करते हैं दोस्तों गूगल इनपुट टूल, गूगल द्वारा विकसित एक टाइपिंग सॉफ्टवेयर है। जिसे गूगल आईएम भी कहते हैं। आप इसकी मदद से अंग्रेज़ी कीबोर्ड से भी हिन्दी लिख सकते हैं। गूगल इनपुट टूल हिन्दी के अलावा विश्व के अनेक भाषा में भी टाइपिंग आता है।

हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें?
हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें?

इसका उपयोग करते समय जैसे ही आप अंग्रेज़ी के कोई भी अक्षर टाइप करेंगे तो उन अक्षरों को आप चुने गए भाषा में बदल सकते हैं। गूगल इनपुट टूल में हिन्दी कैसे लिखें? यदि आप गूगल हिन्दी इनपुट टूल कंप्यूटर लैपटॉप में टाइप करना चाहते हैं,

हिंदी लिखने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण विकल्प है। जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर उसमें गूगल क्रोम डाउनलोड फ्री कैसे करे? (गूगल इनपुट टूल) Google Input Tools डाउनलोड करके-करके उसे आप अपनी मनपसंद भाषा हिन्दी में टाइप कर सकते हैं। साथ में आपको कीबोर्ड का उपयोग करने को मिलेगा। गूगल क्रोम ब्राउजर से टाइपिंग करने के लिए गूगल इनपुट टूल्स डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एक्सटेंशन ऑप्शन पर अपनी भाषा के माध्यम से भी हिन्दी टाइप कर सकते हैं।

इंग्लिश कीबोर्ड से हिन्दी टाइपिंग (English keyboard to Hindi typing)

दोस्तों आपने देखा होगा कि आपका कीबोर्ड इंग्लिश कीपैड का है और उसको आप हिन्दी में कैसे लिख सकते हैं? तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीक़ा है कि आप गूगल ट्रांसलेट इसका उपयोग करके भी आप हिन्दी में टाइप कर सकते हैं।

Google अनुवाद एक हिन्दी से अंग्रेज़ी में अनुवाद कैसे करता? जैसे ही आप गूगल ट्रांसलेट ओपन करेंगे, तो आपको अपनी भाषा चुनने का ऑप्शन आ जाएगा। आप पहले कॉलम में अपनी भाषा हिन्दी को चयन करें, फिर इसके बाद आप इंग्लिश कीवर्ड को आप हिन्दी में लिख सकते हैं।

हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें?
हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें?

हिंदी भाषा चुनने के बाद आप अपने कंप्यूटर कीबोर्ड के माध्यम से इंग्लिश अक्षरों में जो कुछ भी आप टाइप करेंगे, वह आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में गूगल ट्रांसलेट के माध्यम से हिन्दी में कन्वर्ट होता जाएगा। तो इस प्रकार से आप Google Transleat पर भी हिन्दी लिख सकते हैं

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना के हिन्दी टाइपिंग सॉफ्टवेयर क्या और कैसे उपयोग करें, यह जानकारी आपके लिए काफ़ी उपयोगी होगी है दोस्तों ज़्यादा से ज़्यादा आप शेयर करेंगे। हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप नीचे कमेंट में ज़रूर बताएँ। धन्यवाद

और पढ़े–