अगर आपने ये तो सोच लिया है कि एक नया यूट्यूब चैनल बनाना (new youtube channel) है तो पहले तय कर लें कि चैनल किस टॉपिक पर होगा। अगर आप ऐसे ही यूट्यूब चैनल बना लेंगे तो इसका आपको जीरो फायदा मिलेगा। इसलिए पहले अपना टॉपिक चुनें, फिर पूरी रिसर्च करें और प्लानिंग के साथ अपना चैनल शुरू करें। क्या आप भी चाहते हैं कि यूट्यूब पर आपका अपना चैनल हो? आप भी चाहते हैं कि दूसरों की तरह आप भी यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर सकें, ताकि उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा लोग देख पाएँ?

तो आज हम आपको बताएंगे वह तरीक़ा जिससे आप अपना ख़ुद का new youtube channel बना सकते हैं। ख़ास बात यह है कि अपना यूट्यूब अकाउंट और चैनल बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको एक कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
न्यू यूट्यूब चैनल कैसे बनाएँ (new youtube channel)
दोस्तों यूट्यूब से ऑनलाइन कमाई (Online income) का सबसे बेहतर ज़रिया ही नहीं है, बल्कि इसने लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच भी दिया है। कई लोग हैं। जो यूट्यूब (YOUTUBE) के जरिए हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं। कुछ ने तो इसे ही अपना फुल टाइम करियर बना दिया है।

अगर आप भी यूट्यूब पर अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं और कमाई करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कैसे आप “new youtube channel” यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं और चैनल खोलने से पहले क्या तैयारी होनी चाहिए। अपनाएँ ये टिप्स काफ़ी अच्छी सावित होने बाली है।
यदि आपका पुराना यूट्यूब चैनल है जिस पर कोई भी व्यू नहीं आ रहे हैं और कोई सब्सक्राइब भी नहीं बढ़ रहे हैं तो, आप सोचते होंगे कि बड़े-बड़े यूट्यूबर कैसे बड़े स्तर तक पहुँचते हैं। तो जानते हैं क्योंकि नई सोच नई कामयाबी और नया तरीका, आप अपना न्यू यूट्यूब चैनल (new youtube channel) बनाकर आसानी से ग्रो कर सकते हैं।
खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएँ (free youtube channel)
खुद का मुफ्त में यूट्यूब चैनल बनाकर कई लोग अपने फ़ोन से वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं। स्कूल, कॉलेज जाने वाले युवाओं से लेकर दफ्तर में काम करने वाले कई लोगों को यूट्यूब ने सेलिब्रिटी बना दिया है। कई लोगों के पास यूट्यूब पर दिखाने के लिए हुनर तो होता है।
लेकिन वे अपने चैनल को कैसे अधिक लोगों तक पहुँचाएँ, इसकी जानकारी नहीं होती। कुछ ख़ास टिप्स के जरिए साधारण कंटेंट को भी यूट्यूब पर वायरल किया जा सकता है। यूट्यूब चैनल पर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को शामिल किया जा सकता है।
इसका फायदा है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके चैनल पर जाएगा तो उसे वहाँ आपके फ़ेसबुक और ट्विटर अकाउंट भी मिलेंगे। इससे विश्वसनीय चैनल बनाने में मदद मिल सकती है। आप अपना ख़ुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं ख़ुद के टैलेंट को ख़ुद के BLOG को और ख़ुद के Dally वर्किंग को आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपना एक ब्लॉग चैनल तैयार कर सकते हैं। YouTube पर बहुत अच्छा पैसा कैसे कमा सकते हैं?
यूट्यूब चैनल शुरु करने के लिए (create a youtube channel)
एक यूट्यूब चैनल (youtube channel) की शुरुआत करने के लिए ज़रूरी है कि सबसे पहले आपके पास एक एक्टिव गूगल अकाउंट (google account) होना चाहिये। अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो आप सबसे पहले गूगल अकाउंट (google account) बना लीजिए।
यूट्यूब पर गूगल अकाउंट से साइनइन (sign in) करने के बाद यूट्यूब चैनल बनाने (create youtube channel) की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। सबसे पहले आप यूट्यूब पर जाकर दायें कोने में सबसे ऊपर अपने यूट्यूब अकाउंट (youtube account) की थंबनेल इमेज (thumbnail image) पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने से ड्एक रॉप डाउन टैब खुल जाएगा।
अब इस टैब में यूट्यूब सेटिंग (youtube setting) के लिए “Creator Studio” के पास दिए गए गियर आइकन पर जाएँ। यूट्यूब सेटिंग (youtube setting) गियर आइकन के लिए इस बटन को सेलेक्ट करें। यूट्यूब चैनल पर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को शामिल किया जा सकता है।
यूट्यूब चैनल संपादित करें (youtube channel edit)
अगर आपका यूट्यूब चैनल नहीं है तो youtube.com/create_channel पर जाकर अपना अकाउंट बना लें। गूगल अकाउंट में अपना यूट्यूब चैनल कैसे ऐड करें, इसके बाद अपने चैनल के बैनर को सजाएँ। इसके लिए अपने चैनल पर जाएँ। यहाँ सबसे ऊपर दाहिने ओर एडिट का आइकन मिलेगा।
इस पर क्लिक कर फ़ेसबुक (Facebook) के कवर फोटो जैसा बैनर शामिल करें। इसी एडिट के विकल्प पर ‘edit link’ का विकल्प भी मौजूद है। यहाँ फेसबुक, ट्विटर (Twitter) , instagram प्रोफाइल के अलावा अपने ब्लॉग को चैनल से जोड़ सकते हैं।
अपनी प्रोफाइल की लिंक को यहाँ दिए गए तीन विकल्प में पेस्ट कर सेव कर दें। इसके बाद चैनल पर फेसबुक, ट्विटर या ब्लॉग के आइकन दिखेंगे। इन पर क्लिक करते ही व्यक्ति आपके अकाउंट पर पहुँच जाएगा।
यूट्यूब कैसे चालू करें (Use youtube)
आप अपनी यूट्यूब वीडियो (Youtube video) पर दर्शकों को किसी वेबसाइट, ब्लॉग या अन्य वीडियो देखने का विकल्प सुझा सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब का नया फीचर (new feature) शामिल किया है। आपने कई वीडियो देखते हुए पाया होगा कि यूट्यूब उसी से जुड़ी अन्य वीडियो भी सुझाता है।
cards के इस्तेमाल से किसी वीडियो में अपनी ही अन्य वीडियो दिखा सकते हैं। इससे आपके चैनल पर कोई एक Video देखने वाला व्यक्ति अन्य वीडियो भी देख सकता है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए वीडियो के नीचे दिए गए “Video Manager” के विकल्प पर जाएँ।
यहाँ जिस वीडियो में cards इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके नीचे दिए गए ‘edit’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसी विकल्प में काड्र्स का विकल्प दिया गया है। इस पर क्लिक करने के बाद इसमें अन्य वीडियो या वेबसाइट दिखाने के विकल्प आएगा। इन विकल्प में अपनी किसी भी वीडियो या ब्लॉग को शामिल कर सकते हैं।
Read:- एक नया चैनल बनाकर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
सब्सक्राइब बटन शामिल करें (use Subscribe button)
किसी यूट्यूब चैनल के सब्क्राइबर (Subscribe) बढ़ने का यह फायदा है कि जब भी उस चैनल से वीडियो साझा की जाएगी तो वे उसके सब्सक्राइबर (subscriber) को यूट्यूब खोलते ही सबसे पहले दिखाई देंगी। वैसे तो Youtube पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ाएं बताये सबसे तेज तरीका, यूट्यूब वीडियो के नीचे सब्सक्राइब का बटन (subscribe button) दिया जाता है। लेकिन अगर वीडियो चलते हुए यह स्क्रीन पर दिखाई दे तो उसका अधिक प्रभाव होता है।
उदाहरण के लिए आप अपनी किसी वीडियो में लोगों को चैनल सब्सक्राइव (channel subscribe) करने की अपील वाला मैसेज लगा सकते हैं। यह मैसेज किसी ख़ास सीन के दौरान वीडियो पर सबसे ऊपर दिखाया जा सकता है ताकि सभी दर्शक इसे देख सकें।
इतना ही नहीं वीडियो चलने के दौरान लाइक और उसे शेयर (like and share) करने का मैसेज भी दिखाया जा सकता है। Like share subscribe कैसे बढ़ाये? सब्सक्राइब फायदा, इस मैसेज में अपने ब्लॉग, या किसी अन्य वीडियो की लिंक भी शामिल कर सकते हैं। मैसेज पर क्लिक करते ही वह वीडियो या आपका ब्लॉग खुल जाएगा। इसके लिए यूट्यूब ने ‘annotation’ फीचर दिया है। वीडियो अपलोड करने के बाद न्उसके ठीक नीचे कई आइकन दिखेंगे।
इनमें बाएँ से चौथे नंबर पर ‘एनोटेशन’ का विकल्प है। इस पर क्लिक करने के बाद वीडियो के ऊपर दिखाई जाने वाली टिप्पणी लिखने का विकल्प आएगा। इस टिप्पणी को अपने अनुसार वीडियो के किसी भी हिस्से में दिखा सकते हैं। इस मैसेज में चैनल सब्स्क्राइब (subscribe channel) करने की लिंक भी साझा कर सकते हैं।
कीवर्ड का इस्तेमाल ज़रूरी (Keyword Usage)
किसी भी वीडियो को अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए यह ज़रूरी है कि वह वीडियो सर्च रिजल्ट (video search result) में सबसे ऊपर दिखाई दे। अधिकतर लोग वीडियो के कीवर्ड (Keyword) तो शामिल करना जानते हैं लेकिन उन्हें चैनल कीवर्ड (channel keyword) की जानकारी नहीं होती।
वीडियो को सर्च रिजल्ट में आगे दिखाने के लिए video keywords के अलावा channel keywords का इस्तेमाल भी बेहद ज़रूरी है। वीडियो अपलोड (video upload) करने के बाद उसका शीर्षक स्पष्ट रखें और वीडियो का विवरण (Video Description) भी वीडियो से जुड़ा होना चाहिए।
याद रहे कि विवरण में ऐसे कीवर्ड इस्तेमाल करें जिन्हें लोग अधिक खोजते हैं। इसके अलावा विवरण (Description) के नीचे कीवर्ड देने का विकल्प भी दिया गया है। इस विकल्प में वीडियो से जुड़े Keyword शामिल कर सकते हैं। channel keywords वीडियो सर्च में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपका यूट्यूब चैनल शॉर्ट फ़िल्मों से जुड़ा है या फिर आप फ़िल्म रिव्यू या कॉमेडी की वीडियो अधिक डालते हैं तो चैनल में उससे जुड़े keywords ज़रूर शामिल करें। चैनल के कीवर्ड (channel keywords) शामिल करने के लिए youtube.com/advanced_settings पर जाएँ। यहाँ सबसे ऊपर ‘Channel Keyword’ का विकल्प शामिल है। इसमें चैनल के कंटेंट से जुड़े कीवर्ड शामिल कर दें।
यूट्यूब सेटिंग का रखें ध्यान (youtube setting)
चैनल की सबसे लोकप्रिय वीडियो को फीचर कंटेंट (feature content) में शामिल कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति आपके चैनल पर आएगा तो वह वीडियो चैनल में सबसे ऊपर दिखाई देगी और चैनल खुलते ही यह अपने आप प्ले हो जाएगी। इससे इस वीडियो को और अधिक व्यूज मिलेंगे।
यूट्यब चैनल में प्रोफाइल इमेज (Profile Image) को बदलने के लिए पेन आइकन को सेलेक्ट कर सकते हैं जो डिफॉल्ट प्रोफाइल इमेज (default profile image) पर कर्सर मूव करने पर दिखता है। ग़ौर करने वाली बात है कि आपके यूट्यब चैनल का आइकन (tube channel icon) आपके गूगल प्लस पेज से भी कनेक्टेड है।
Read:- how to make youtube
Read:-सफल यूट्यूब चैनल के महत्त्वपूर्ण 35 नियम
इसलिए यह बदलाव दोनों पेज पर दिखेगा और इसे दिखने में थोड़ा समय लग सकता है। अपने यूट्यूब अकाउंट को ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर gear icon पर क्लिक करें। गियर आइकन साइट पर दायें कोने में सबसे ऊपर अपने अकाउंट की प्रोफाइल इमेज सेलेक्ट करने पर दिखेगा।
यूट्यूब चैनल से कनेक्ट (connect to channel)
अगर आप अपने चैनल को सोशल मीडिया साइट जैसे ट्विटर से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आप ‘Connected Accounts’ पर क्लिक कर सकते हैं। इससे आपका ट्विटर प्रोफाइल सोशल अपडेट के लिए यूट्यूब चैनल से कनेक्ट हो जाएगा।
सेटिंग एडजस्ट (adjust setting) कर आप अपनी प्राथमिकता के अनुसार अपडेट पा सकते हैं। इसके अलावा ‘Feed setting on your channel’ को सेलेक्ट कर आप चैनल फीड पर शेयर की गई एक्टिविटी को अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी मैनेज कर सकते हैं। आपके पास चैनल डिस्कशन डिस्प्ले को इनेबल / डिसेबल करने का विकल्प भी मौजूद है। इसके साथ ही आप अपने यूट्यूब चैनल के लेआउट को भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
वीडियो अपलोड के विकल्प (Video upload options)
सबसे पहले यूट्यूब पर किसी का कॉपीराइट कंटेंट अपलोड (copyright content upload) करने से बचें।आपके वीडियो का कंटेंट ओरिजनल (video content original) हो और उसकी विडियो क्वालिटी अच्छी (video quality good) होनी चाहिए, तभी कोई आपके चैनल के वीडियो को देखना पसंद करेगा।
कॉरपोरेट लॉ (corporate law) में ऐसे बनाएँ करियर, Youtube video kaise banaye और वीडियो अपलोड कैसे करें? कमाई के हैं। जोरदार मौके अपने वीडियो का नाम रखने के लिए सरल शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकारी नियमों (government regulations) और कानून का पालन करते हुए ही कंटेंट का चुनाव करें। Youtube history in hindi और यूट्यूब के महत्वपूर्ण नियम
ऐसे कंटेंट का चुनाव ना करें जिससे सरकार या यूट्यूब को आपका चैनल ही बंद करवाना पड़ जाए। Youtube se video download karne ka tarika साथ ही वीडियो में अश्लीलता परोसने से बचें वरना आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।वीडियो बनाने से पहले थोड़ा रिसर्च ज़रूर करें और उन विषयों को चुनें जिन पर ज़्यादा काम न किया गया हो।
पोस्ट निष्कर्ष
दोस्तों अपने ऊपर दिए गए कंटेंट को पढ़ा और यह आपके लिए यूट्यूब चैनल में सफल होने के लिए अच्छा मार्ग देगा। आपने हमारी यह पोस्ट न्यू यूट्यूब चैनल (new youtube channel) कैसे बनाएँ और कौन-सी प्रक्रिया फॉलो करें? आदि जानकारी को पढ़ा। आशा है आप को ए जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी। आप अपना new youtube channel बनाकर सफल यूटूबेर बन सकते हैं। पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Read the some post:-
यूट्यूब वीडियो थंबनेल इमेज कैसे डाउनलोड करे?