ब्लॉग बनाये-पैसे कमाए, स्टेप बाय स्टेप जानकारी हिंदी

ब्लॉग बनाये पैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप जानकारी, ब्लॉग कैसे बनाये, वेबसाइट कैसे बनाये, blog kaise bnaye, अगर आपको भी इन्टरनेट में अपना बिज़नस सुरु करना है, और एक पहचान बनाना है, फ्री ब्लॉग बनाये, तो आपके लिए ये बहुत फायदेमंद होगा। अगर आप Internet से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा या जानते होंगे, तो आपको ज़रूर पता होगा के आप एक blog या website के जरिये आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग बनाये पैसे कमाए

Table of Contents

ब्लॉग बनाये पैसे कमाए (BLOG BANAYE PAISA KAMAYE)

दोस्तों आज दुनिया का सबसे अनोखा अबिस्कार है Internet. आज के समय में Online संसार का सबसे बड़ा popular चीज़ वन गया है websites and blogs. आपको कोई भी चीज़ की जानकारी चाहिए होता है या फिर कोई problem का solution चाहिए होता है।

तो आप बिना सोचे Google में search कर लेते है। ब्लॉग भी केवल एक निजी वेब पेज के लिए एक लोकप्रिय चीज है, ऐसा कुछ जिसे आप नियमित रूप से लेख अपलोड करते हैं जो आपकी और अन्य लोगों की रुचि है।

ब्लॉग कैसे बनाये यह भी बहुत आसान है। blog writing jobs online at home वहाँ आपको बहुत सारे solutions मिलता है। एक तरह से आप ये भी कह सकते है के Internet से बड़ा knowledge source और कुछ नहिं हैएक ब्लॉग वेब लॉग का एक संकुचन है, अनिवार्य रूप से ऑनलाइन डायरी का एक प्रकार है, हालांकि इसके उपयोग अभी की तुलना में अधिक विविध हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए (Create blog in google)

HTML बनाने या ब्लॉग बनाने के लिए HTML या किसी अन्य प्रकार की कोडिंग भाषा का ज्ञान नहीं होना चाहिए। HTML क्या और कैसे करता इसका उपयोग, आपको बस शुरुआत करने की ज़रूरत है कि Google की ब्लॉगर या वर्डप्रेस जैसी नि: शुल्क अवरुद्ध कंपनियों में से एक के साथ पंजीकरण करना है, बस दो सबसे प्रसिद्ध लोगों का नाम लेना है।

पर आपने कभी ये सोचा है के हमे Google पर search करने से जो solutions या knowledge मिलता है, वह आख़िर आता कहाँ से है। क्या Google आपके लिए ये solutions लिखता है? नहिं, ये सब जानकारी आपको अलग-अलग websites और blogs देते हैं।

Google का काम बस इतना है के वह उन website / blog के links को अपने database में store करता है और search results में दिखाता है। यदि आप पसंद करते हैं, तो आप एक डोमेन नाम भी पंजीकृत कर सकते हैं, लेकिन यदि आप पैसे ख़र्च नहीं करना चाहते हैं, तो उपर्युक्त दोनों कंपनियों की अपनी साइटें हैं।

जो आपको मुफ्त में होस्ट करेंगी। एक website बनाने केलिए बहुत सारे चीजों की ज़रूरत पड़ता है और सबसे पहला है पैसे (money) , फिर hosting और आखरी में web programming जैसे (HTML, CSS, Javascript, PHP, । Net) आदि का जानकारी होना ज़रूरी है।

ब्लॉग बनाना जटिल नहीं (blog bnana jatil nhi)

अगर आपके पास पैसे है तो आप एक web developer को ये काम दे सकते है। आपकी ज़रूरतों के हिसाब से वोह आपका website design कर देगा। पर एक बात याद रखिये इसके लिए आपको बहुत सारे money invest करना पड़ेगा। ब्लॉग बनाना। अपने आप में जटिल नहीं है।

यह काफ़ी हद तक आत्म व्याख्यात्मक है और इंटरफ़ेस आपको इसके हर चरण के माध्यम से चलेगा। Blog का concept वेबसाइट से पूरा अलग होता है। Blog एक knowledge का ज़रिया होता है। मान लीजिये आपका एक company है जिसमे आप कुछ products बनाते हैं।

आपने उसके लिए एक website भी बना लिया। पर आपके products के बारे में बाहरी दुनिया में promote करने में blog मदद करता है। इस प्रक्रिया के दौरान, आप कई अलग-अलग थीम के साथ अपने ब्लॉग को कस्टमाइज़ कर पाएंगे। कई मामलों में इन चीजों को और अधिक अनुकूलित किया जा सकता है Free blog posting websites वह होता है, जिसमे आपको एक भी पैसे ख़र्च करना नहिं पड़ता।

आपको अगर blogging सीखना है, तो पहले आपको free से सुरु करना चाहिए। जब आप अछे से उसका concept समझ जाओ, के वह काम कैसे करता है, फिर आप उसमे invest कर सकते है।और कुछ कोडिंग करके पूरी तरह से अद्वितीय बनाया जा सकता है।

हालांकि यह कोडिंग वास्तव में आवश्यक नहीं है, लेकिन तब यदि आप पसंद करते हैं, तो अकेले मुश्किल नहीं है क्योंकि सभी टेम्पलेट पहले से ही एक आधार के रूप में उपयोग करने के लिए हैं।

ब्लॉग बनाने के फायदे (Blg bnane ke phayde)

ब्लॉग बनाने से इतने फायदे मिलते हैं। यह संभवतः एक अच्छा ऑनलाइन उपस्थिति प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीक़ा है और जैसा कि पहले कहा गया है, प्रोग्रामिंग की बिल्कुल जानकारी की आवश्यकता नहीं है। अगर आप ये जानना चाहते है के अपने नाम की वेबसाइट कैसे बनाएँ, तो आप वह भी आसानी से बना सकते है।

ऐसे कुछ websites है जो आपको एक online platform प्रदान करते है, जिसके जरिये आप बिना कोडिंग को छुए आसानी से अपना website बना सकते हैं। कोई भी कुछ ही मिनटों में एक ब्लॉग बना सकता है make a successful blog और इसमें शामिल एकमात्र वास्तविक कार्य इसके लिए लेख लिख रहा है और इसे अक्सर अपडेट किया जा रहा है।

आजकल अधिकतर देखा जाता है बहुत से नये ब्लागर किसी दुसरे ब्लागर को देखकर उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना लेते है और शुरू में जोश के साथ कई सारे पोस्ट भी लिखते जाते है और फिर कुछ समय बाद एक ऐसा भी समय आता है जिसके कारण उनके पास ख़ुद की सोच की कोई टॉपिक्स नहीं होता है।

जिससे वे ऐसे स्थिति में अपने ब्लॉग पर कोई भी टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट लिखना शुरू कर देते है जिससे उस ब्लॉग के रीडर्स भी कंफ्यूज हो जाते है कि आपके ब्लॉग पर क्या पढने के लिए आते है और अब उन्हें अब कुछ और ही जानकारी मिलने लगता है।

ब्लॉग की शुरुआत मुख्य टॉपिक (blog ki starting mukhy topik)

ऐसा करने से सिर्फ़ आप अपने ब्लॉग में पोस्ट संख्या के नंबर को तो बढ़ा लेते है लेकिन कही न कही आपके जो रीडर्स आपसे जिस टॉपिक की वज़ह से जुड़े हुए थे वैसा जानकारी मिलने के बाद धीरे-धीरे कम होने लगते है ऐसे आप जब भी ब्लॉग की शुरुआत करते है तो आपका जो मुख्य टॉपिक है। blog seo tips उसपर ही फोकस करने से ज़्यादा सफलता मिलने के चांस होते है।

जैसे यदि आपने Study, टेक्निकल या मोटिवेशनल Base पर ब्लॉग की शुरुआत करते है लेकिन समय बीतने के साथ आप अपने ब्लॉग पर इनके टिप्स और जानकारी देने के बजाय चुटकुले, शायरी या कुछ और ही लिखना शुरू कर देते है तो ऐसे में आपके ब्लॉग पर शुरू में किया गया।

सारा मेहनत धीरे-धीरे बेकार होने लगता है फिर ऐसा भी समय आता है आपके ब्लॉग पर व्यू ना के बराबर होता है तो ऐसे सिर्फ़ आपकी एक गलती से बहुत बड़ा नुक़सान हो सकता है इसलिए हमे ऐसा करने से सदैव बचना चाहिए।

ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में (online paisa kmane ke bare me)

अगर आप सच में एक ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो आपको अपने ब्लॉग की शुरुआत भी Serious होकर करना चाहिए जिसके लिए हमे बेस्ट Blogging Platform को चुनना आवश्यक होता है। जिससे की कम कोडिंग के जानकारी के बिना भी अपने ब्लॉग को अच्छे तरीके से चला सके जिसके लिए आजकल Blogging Platform में सबसे Popular Blogging Platform “WordPress” है।

अगर आपके पास थोड़े पैसे है तो आप Paid Service द्वारा WordPress वाले Hosting को ही खरीदने की पहली Choice रखना चाहिए लेकिन अगर ब्लॉग के लिए पैसे नहीं है तो सिर्फ़ ब्लॉग नाम Domain खरीदकर Blogspot, Blogger पर भी ब्लॉग की शुरुआत कर सकते है फिर आगे चलकर इनकम होने पर अपने सुविधानुसार WordPress Hosting खरीद सकते है।

ब्लॉग्गिंग की दुनिया में ब्रांड नाम (blgging ki duniya me brand naam)

जिस तरह से आपका ब्लॉग का नाम एक तरह से ब्लॉग्गिंग की दुनिया में एक ब्रांड नाम के साथ फेमस होने लगता है इसलिए कभी भी ब्लॉग का नाम हमेसा ऐसा यूनिक रखना चाहिए जो आपके ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार ही हो तो आगे चलकर आपका ब्लॉग एक Brand Name के रूप में पहचान बना लेता है,

शुरू में जब कोई नया ब्लागर ब्लॉग बनाता है तो सबसे पहले उसे अपने टॉपिक्स के हिसाब से ही ब्लॉग का मिलता जुलता नाम होना चाहिए व्यक्तिगत ब्रांड या नाम की वेबसाइट कैसे बनाये इससे यह फायदा होता है कि जब आपका ब्लॉग पॉपुलर होने लगता है तो लोग आपके ब्लॉग नाम से ही यह जानने लगते है।

आपके ब्लॉग पर इस तरह की जानकारी मिलती है जिससे यदि किसी आपके ब्लॉग के टॉपिक्स के अनुसार कोई जानकारी चाहिए तो लोग आपके ब्लॉग नाम से ही सर्च करना शुरू करते है।

ब्लॉग को सफल कैसे बनाये ऐसा नहीं है कि जब हमने ब्लॉग की शुरुआत किया था तो हमे सबकुछ पता था लेकिन यदि आपके अंदर कुछ करने और सीखने की ललक हो तो आप अपने ब्लॉग की शुरुआत 0 से भी करते हुए एक दिन ज़रूर सफल बना सकते है जिसके लिए सिर्फ़ आपका निरन्तर मेहनत ही काफ़ी मायने रखता है।

शुरुआत ब्लॉग लिखने की क्षमता (starting blog likhane ki kshamata)

जब आप ब्लॉग की शुरुआत करते है तो क्या आपने यह सोचा कि आप किसी से Inspire होकर ब्लॉग बना रहे है या आपके अंदर ख़ुद से लिखने की Writing Skill है ब्लॉग के लिए Writing Skill का होना बहुत ज़रूरी है मान लीजिये आप किसी ब्लॉग को देखकर ब्लॉग बना लेते है।

लेकिन जब आप ख़ुद से लिखते नहीं है या आपको क्या कैसे लिखना है start writing a blog यही नहीं पता रहेगा तो फिर आपके ब्लॉग बनाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है इसलिए अगर ब्लॉग की शुरुआत करते है तो आपके अंदर ब्लॉग को सफल बनाने के लिए Writing Skill का होना बहुत ज़रूरी है तभी आप अपने ब्लॉग के लिए Unique Content लिख सकते है।

ब्लॉग के प्रति टाइम फिक्स करे (blog ke prati time fix kre)

यदि एक निश्चित समय बनाकर ब्लॉग पर अपडेट नहीं करते है तो हो सकता है इस Competition के दौर में आप पीछे तो नहीं छूट जा रहे है इसलिए हर कार्य की तरह ब्लॉग के लिए Daily Work Routine बनाना बहुत ज़रूरी होता है।

हर कार्य को करने के लिए समय की ज़रूरत पड़ती है ठीक वैसे ही ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखने है तो ब्लॉग के लिए भी टाइम देना पड़ता है कुछ लोग 1 दिन में कई सारे पोस्ट लिख लेते है तो कई लोगों को 1 पोस्ट लिखने में टाइम लगता है तो ऐसे में यदि आपको ब्लॉग पर एक नियमित समय देने के लिए टाइम फिक्स करना बहुत ज़रूरी होता है तभी आप उस टाइम में ब्लॉग के लिए समय निकाल पाते है।

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमे आप जितना सीखते है उतना ही आपके लिए बेस्ट है ब्लॉग्गिंग के दौरान कई ऐसे सारे Technical Problem, SEO, Blog Ranking और बहुत-सी समस्या कभीभी आती रहती है जिसको हम उस प्रॉब्लम को अच्छी तरह से जानकारी लेकर ख़ुद से सही कर सकते है ऐसा तभी होता है जब आपके अंदर सीखने की इच्छा हो।

पैसे कमाने के बजाय ब्लॉग पर कार्य (paisakmane ke bjay blog paar work)

सबसे पहले यह हमे यह बात अपने दिमाग़ से निकाल देना चाहिए की कल से Blog se paisa कमाना शुरू कर देंगे, पहले ब्लॉग्गिंग में मेहनत करिए फिर आपके ब्लॉग से एक समय आगे चलकर इतना पैसे कमा सकते है जिसकी कल्पना आप ख़ुद कभी नहीं किये होंगे।

अगर आप सोंच रहे है कि आज ब्लॉग बना लिया है और कल से ख़ूब ढेर सारे पैसे भी कमाने शूरू कर देंगे तो आपका ऐसा सोचना ग़लत है। जैसा की हमने ऊपर भी बताया था कि ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए पहले टाइम और मेहनत दोनों देना पड़ता है फिर जैसे-जैसे आपके ब्लॉग पर Pageview बढ़ते जाते है तब जाकर आपके ब्लॉग से पैसे कमाने के रास्ते बनते है।

इसलिए अगर आप ब्लॉग की शुरुआत करने जा रहे है और ऐसा सोच रहे है अगले दिन से ख़ूब ढेर सारे पैसे कमाऊंगा तो आपका सोचना बेकार है क्युकी जबतक आपके दिमाग़ में सिर्फ़ ब्लॉग से paisa kmane के बारे में ही सोचते रहेगे तो फिर कभी भी आप अपने ब्लॉग पर अच्छे तरह से पोस्ट भी नहीं लिख पायेगे क्युकी जब अगले ही दिन आपको अपने ब्लॉग से कोई कमायी नहीं होती है तो ऐसे में आपको लगने लगेगा की हम ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा नहीं सकते है।

कॉपी करने से बचे (copy karne se bche)

ब्लॉग से सचमुच आप पैसे कमाने के प्रति गम्भीर है तो कभी भी भूलकर किसी दुसरे ब्लॉग के पोस्ट को कॉपी नहीं करेगे, ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जब कोई नया ब्लॉगर ब्लॉग बनाता है तो कम जानकारी के अभाव में वह दुसरो के ब्लॉग की पोस्ट कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना शुरू कर देते ह।

फिर जब उनके ब्लॉग पर ना तो Pageview आते है और ना ही Income के लिए Google Adsense का अप्रूवल मिलता है। तो वे फिर धीरे-धीरे Demotivate होना शुरू होते है और फिर उन्हें लगने लगता है कि ब्लॉग्गिंग उनके लिए नहीं बना है तो ये सोचना भी सही है कि कॉपी करने से ब्लॉग में सक्सेस नहीं हो जा सकता है।

इसलिए कभी भी जब ब्लॉग बनाते है तो जल्दी-जल्दी पोस्ट बढ़ाने के चक्कर में कही से कॉपी करने के बजाय ख़ुद से जितना लिखेगे आपका ब्लॉग उतना ही जल्दी Growth करेगा जिससे आपको ब्लॉग्गिंग करने के प्रति इंटरेस्ट बढ़ता ही चला जाएगा।

पाठको के लिए समय फिक्स करे (pathko ke liye samay fix kre)

जब आप ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करते है तो अपने पाठको के लिए समय फिक्स करे और उनसे अपने ब्लॉग के कमेंट, Email, Social Media के माध्यम से अपने पाठको से जुड़ रहे, जिससे आपकी Fan Fallowing संख्या जितनी बड़ी होंगी उतना जल्दी ही आपका Blog पॉपुलर होगा।

जिससे ब्लॉग में सक्सेस के चांस ज़्यादा होंगे सबसे पहले आपको यह समझना चाहिए की आप ब्लॉग किसके लिए लिख रहे है तो इसका सीधा-सा उत्तर आएगा-अपने पाठको के लिए, तो ज़रा सोचिये जब आप अपने पाठको से ब्लॉग के जरिये नहीं जुड़े है तो फिर आपको यह कैसा पता चलेगा की आपके पाठक कैसे पोस्ट पसंद कर रहे है।

पाठक के कमेंट कभी इग्नोर ना करे (pathak ke comment kabhi ignor na kre)

आज के समय में बहुत से ऐसे ब्लॉगर मिल जायेगे जो अपने ब्लॉग पर पूछे गये कमेंट के माध्यम से प्रश्नों का रिप्लाई बिना समय गवाए फटाफट रिप्लाई देते है जिससे रीडर्स उस ब्लॉग का फैन बन जाता है। लेकिन बहुत से ऐसे भी ब्लॉगर होते है जो कमेंट को ज़्यादा अहमियत नहीं देते है।

कमेंट ब्लॉग का वह सबसे Important हिस्सा होता है जिससे वह पोस्ट लगातार Search Engine में अपडेट होता रहता है और किसी ब्लॉग पर कमेंट और उसके रिप्लाई फ़ास्ट आते है। इसका मतलब उस ब्लॉग का एडमिन और रीडर्स दोनों एक्टिव है।

इसलिए आप भी Bloging की दुनिया में नाम कमाना चाहते है और लोगों के बीच अपने ब्लॉग का बेस्ट इमेज बनाना है तो कभी भी कमेंट को इग्नोर ना करे और जितना जल्दी सम्भव हो सके उनके समस्या का समाधान करे जिससे आगे चलकर वही रीडर्स और लोगों को आपके ब्लॉग के साथ जोड़ेगा जिससे आपका और आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद है।

खुद को एक ब्रांड बनाये (khud ko ek brand bnaye)

आपने ब्लॉग जिस Toppiks से शुरुआत किया है उसे कभी ना छोड़े जिससे आगे चलकर आपके उस Toppiks के इतने सारे पोस्ट मिल जायेगे जिससे कोई भी Reads अगर आपके Blog पर आता है एक ही जगह सबकुछ मिल जाता है तो वह रीडर्स पक्का ही आपका बेस्ट फैन बन जायेगा और उनके नज़र में आप ब्रांड ब्लॉग के रूप में जाने जायेगे।

इसलिए कभी भी अपने या अपने ब्लॉग का स्टैण्डर्ड चेंज (standard change) ना करे। दुसरो के बजाय ख़ुद पर फोकस करे, जिससे हमे एक नेगेटिव बाते भी जानने को मिलती है जिनका वास्तविक से कोई लेना देना ही नहीं होता है ऐसे में ऐसा भी वक़्त आता है।

लगता है कि ब्लॉग्गिंग करना सिर्फ़ Time की बर्बादी है क्योकि जबतक पैसे नहीं कमा रहे है तो दुसरो के बातो में लोग अक्सर आ जाते है ख़ुद पर फोकस करे, यह एक ऐसा Poient है जो की अक्सर हर फील्ड के लिए अनिवार्य होता है।

लेकिन अक्सर लोग अपने कार्यो में ध्यान देने के बजाय वे दुसरो पर ज़्यादा फोकस करने लगते है कौन क्या कर रहा है कैसे कर रहा है ऐसी स्थिति में आप अपने Bloging पर कम ध्यान देंगे और दुसरो की बातो पर ज़्यादा ध्यान देते है।

लगातार वर्क करते रहना (lagatar work karte rahna)

ब्लॉग्गिंग से पैसे (money from bloging)कमाने के लिए समय आर मेहनत दोनों लगते है इसलिए अपने ब्लॉग को हमेसा Update करते रहे जिससे आपके ब्लॉग के सक्सेस होने के Chance ज़्यादा बढ़ते जाते है यह भी अक्सर देखा जाता है कि जो लोग new blog बनाते है।

शुरू में ख़ूब ढेर सारे पोस्ट लिखते जाते है और जैसे-जैसे समय निकलता जाता है पोस्ट करना बहुत कम या ना के बराबर हो जाता है ऐसा इसलिए होता है शुरू में ब्लॉग से पैसे (money from blog) कमाने की चाहत में पोस्ट तो ख़ूब लिखते जाते है लेकिन जब इसके बाद Earning ना के बराबर होता है तो फिर Blogging से मन धीरे-धीरे हटने लगता है।

इसलिए आप जितना अपने ब्लॉग पर Continue एक रूटीन बनाकर वर्क करते जाते है आपका ब्लॉग लगातार update होता रहता है जिससे आपके View और रैंकिंग दोनों में जबर्दस्त सुधार देखने को मिलेगा फिर आप अपने blog से इतने पैसे कमा सकते है जिसकी कल्पना ख़ुद आप नहीं किये होंगे।

हार मानने के बजाय गलती को ढूढना (har manne ke bjay galti ko dhudhna)

आप अपने blog को सक्सेस बनाना चाहते है तो सबसे पहले यह तय कर ले की आप कभी भी हार नहीं मानेगे, ब्लॉग्गिंग में सक्सेस होना आपका target रहेगा, जिसके लिए आपको यह रिसर्च करने की ज़रूरत है कि आप इतने सारे post तो लिख रहे है।

हर जगह shere भी कर रहे है फिर भी आपके Blog पर आख़िर व्यू क्यों नहीं आ रहे है जब Blogging में काफ़ी समय दे देते है फिर भी कमाई जब ना के बराबर होता है तो ऐसा भी टाइम आता है कि लगता है अब Bloging से हमारा कुछ नहीं हो सकता है और धीरे-धीरे हताश होकर ब्लॉग्गिंग करना छोड़ने लगते है।

जब आप औरो से ख़ुद को बेहतर मानते है तो ऐसा भी वक़्त आता है कि लोग हमे क्या सिखायेगे यह सोच बन जाती है लेकिन बहत सारी ऐसी बाते भी होती है जिन्हें हमे पता नहीं होती है हो सकता है वह कोई एक नया Blogger या कोई दूसरा ब्लॉगर ख़ूब अच्छे से करता हो अगर आपके अंदर सीखने की चाहत होती है तो उनसे भी सीखने में आपको कोई हिचकिचाहट नहीं होना चाहिए।

ब्लॉग को ज़्यादा सुंदर दिखाने के चक्कर में (blog ko jyada dikhane ke chakkar me)

अक्सर blogको ज़्यादा सुंदर दिखाने के चक्कर में नये-नये ख़ूब थीम लगाते रहते है और अनेक Widgets भी ऐड कर लेते है जिसके कारण ब्लॉग की लोडिंग स्पीड काफ़ी धीमी हो जाती है जिससे फिर आपका ब्लॉग Search Engine Friendly नहीं रहता है।

तो आपके ब्लॉग पर कम लोग ही विजिट कर पाते है जिससे आपके ही Blog का नुक़सान होता है ऐसे में इन सब बातो को करने के लिए हमेसा सावधानी के साथ करना ज़रूरी होता है। successful का कोई Shortcut नहीं होता है इस बात का भी हमेसा ध्यान रखना ज़रूरी होता है।

जैसे आपने आज ही Blog बनाया और आज ही पैसे कमाने के चक्कर में Adsense भी लगा दिया और अपने ही लोगों से Ads पर क्लिक भी करवाने लगते है ऐसा करना Adsense Policy के खिलाफ होता है जैसे ही Adsense को इसके बारे में पता चलता है फिर आपके Adsense Account के बंद होने के चांस ज़्यादा बढ़ जाते है इसलिए इन सब बातो से ख़ुद को हमेसा दूर रखना ही बेहतर होता है।

जब WordPress पर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो वहा पर Plugin के आप्शन होते है जिन्हें आसानी से Download करके उसकी सर्विस लिया जा सकता है ऐसे ए न्यू ब्लॉगर ऐसे अनेक Plugin को डाउनलोड कर लेते है जिनकी ज़रूरत ज़्यादा नहीं होती है। जिससे अधिक Plugin भी ब्लॉग की स्पीड को काफ़ी Slow कर देते है ऐसे में जो ज़रूरी Plugin हो उन्हें ही डाउनलोड करना फायदेमंद रहता है।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (Blog Se Paisa kaise kamaye)

जब आप ब्लॉग अच्छे तरीके से बना लेते है और आपके ब्लॉग पर अच्छी-खासी Per day Pageview भी होने लगते है तो फिर अब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है Google Adsense ब्लॉग Earning के लिए एक बेस्ट आप्शन माना जाता है।

इसके अलावा और भी अनेक Advertisement Company होती है जिन्हें सर्च करके उनके ऐड भी अपने ब्लॉग पर लगाकर Earning कर सकते है। इसके अलावा ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Online Sell, Affiliate Marketing, E-Book Selling, Link Advertisement, Online Paid Service के जरिये पैसे कमा सकते है और इन सभी तरीको से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ब्लॉग पर Pageview अच्छी खासी होना बहुत ज़रूरी है

इस तरह इस पोस्ट के जरिये हमने “ब्लॉग कैसे बनाये पैसे कैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप जानकारी हिंदी” ब्लॉग्गिंग के बेसिक बातो को बताया जिन्हें फालो करके आप भी अपने ब्लॉग को successful बना सकते है और अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

Read the post:-

make a blog page जाने हिन्दी में

1 thought on “ब्लॉग बनाये-पैसे कमाए, स्टेप बाय स्टेप जानकारी हिंदी”

Comments are closed.