WordPress Blog Kaise Banaye? स्टेप बाय स्टेप इस जानकारी को जानते हैं। अपने वर्डप्रेस में डोमेन कैसे जोड़ते हैं? कैसे कहाँ से होस्टिंग खरीदें, क्या हम अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट वर्डप्रेस पर सेटअप कर सकते हैं कितना खर्च आता है? WordPress Blog बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी है? ऐसी तमाम बातें आप इस आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर एंड तक जरूर पढ़ें, आप वर्डप्रेस पर Blog बना सकते हैं तो चलिए स्टार्ट करते हैं।

वर्डप्रेस क्या है (WordPress Kya)
दोस्तों सबसे पहले हम वर्डप्रेस के बारे में जानते हैं। WordPress एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप अपनी वेबसाइट का सेटअप कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे Tools अवेलेबल होते हैं या प्लेगेन जिनके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट को अच्छा लुक दे सकते हैं। साथ में वेबसाइट को कस्टमाइज करने में मदद मिलती है।
इसके अलावा थीम और साथ में बहुत सारे ऐसे फीचर मिलते हैं जिससे हमारी वेबसाइट अच्छी से अच्छी कर सकते हैं। चाहे ब्लॉक बनाए या कोई बिजनेस ई-कॉमर्स वेबसाइट, WordPress दुनिया में एकमात्र ऐसा वेबसाइट सेटअप प्लेटफार्म है जो लोग बहुत आसानी से यूज करते हैं।
साथ में इसका चलन भी अच्छा है। इसमें बहुत सारे फीचर अवेलेबल रहते हैं तो इस प्रकार से वर्डप्रेस को आप जानते होंगे। मेरी यह www.sowork.co.in Website आप देख रहे हैं या वर्डप्रेस पर सेट है और मैं इस वेबसाइट को जिस भी Luck देना चाहो उसे दे सकते हैं।
WordPress blog kaise banaye?
वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाएँ? दोस्तों WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग और डोमेन खरीदना होगा। क्योंकि फ्री वर्डप्रेस है जहाँ पर हम अपने Subdomain में उनके साथ काम कर सकते हैं। यदि आपको स्वयं की वेबसाइट बनानी है तो उसके लिए आपको एक डोमेन खरीदना होगा।
चहे तो आप अपने बिजनेस के हिसाब से या, आप अपने नाम के हिसाब से डोमेन खरीद (Domain Buy) सकते हैं। य डोमेन Godaddy या इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे डोमेन विक्रेता वेबसाइट हैं जहाँ से आप अपने नाम के अनुसार या बिजनेस के लिए डोमेन खरीद सकते हैं। अब बात करते हैं कि हम WordPress blog kaise banaye? चलिए जानते है।
वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाएँ (WordPress Par Blog Kaise Banaye)
बात करते हैं WordPress blog कैसे बनाएँ? वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग खरीदने पड़ेगी। अब आप अपनी पसंद के अनुसार होस्टिंग खरीद सकते हैं। लेकिन मैं अपनी होस्टिंग के बारे में बताना चाहता हूँ जो कि होस्टिंगर को यूज़ करता हूँ। आप चाहे तो Hostinger से होस्टिंग खरीद सकते हैं।
या आप Godaddy से या नेमचिप से इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे वेबसाइट अवेलेबल है जहाँ से आपको Hosting खरीदने के लिए कह सकते हैं, तो जैसे ही आप होस्टिंग खरीदेंगे इसके अलावा आपको डोमेन खरीद लिया। अब आपको डोमेन होस्टिंग को एक जगह करना है चलिए जानते हैं कैसे करना है?
होस्टिंग में डोमेन कैसे जोड़े? (Hosting Se Domain)
दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि होस्टिंग यदि हम उसी प्लेटफार्म से खरीदते हैं और डोमेन खरीदते हैं, तो सेट अप करने का तरीका कुछ अलग होता है। लेकिन मैं बताना चाहता हूँ कि मैं Hostinger Se होस्टिंग खरीदे हुए हूँ और Godaddy से Domain खरीदता हूँ। तो गोडैडी से अपनी होस्टिंग में जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको आपने उस लॉगइन करना है।
आपको अपने सीपैनल या य H पैनल में आ जाना है इसके अलावा आपको जहाँ से भी आपने डोमेन खरीदा है। उस डोमेन को अपने वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए ऑप्शन होगा। वहाँ पर अपना डोमेन नाम जोड़ें और इसके बाद आपको डीएनएस सर्विस (DNS) में जाकर के आपको सरवर चेंज करने पड़ेंगे। जो अपनी होस्टिंग se डोमेन से जुड़ेंगे। तो इस प्रकार से आपका डोमेन आपके होस्टिंग या वर्डप्रेस पर सेट अप हो जाएगा।
वर्डप्रेस इंस्टॉल कैसे करें? (wordpress install)
आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए मैंने पहले बता दिया है कि डोमेन को अपने Hosting से जोड़ें और इसके बाद इंस्टॉल करने के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेटअप करें। इसके अलावा आप वेबसाइट का नाम डालें और इंस्टॉल करेंगे।
आपका वेबसाइट सेटअप हो जाएगा और वर्डप्रेस का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जहाँ पर आपके Website WordPress से कनेक्ट हो जाएगी। अब आप चाहें तो वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर अपनी वेबसाइट को कस्टमाइजेशन कर सकते हैं।
वर्डप्रेस में थीम सेट अप कैसे करें? (WordPress Theme)
दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं वर्डप्रेस में बहुत से ऐसे themes भी होते हैं जो अच्छा देखने में लगते हैं। आप तरह-तरह की डिफरेंस तरीके की थीम आपको वर्डप्रेस के अंतर्गत मिलेगी जो फ्री होती हैं। आप Apne अनुसार आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को कैसा लुक देना चाहते हैं अपने हिसाब से वर्डप्रेस की थीम चुनें।
टीम चुनने के बाद आप उसे कस्टमाइज कर सकते हैं। Header की जगह है Footer की जगह पर आप डाल सकते हैं और वर्डप्रेस में आपको ऐसे बहुत से वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाते हैं इसके बारे में वीडियो यूट्यूब पर अवेलेबल है। वहाँ पर भी आप पूरी जानकारी ले सकते हैं और इस प्रकार से WordPress blog आसानी से बना सकते हैं।
पेज और अन्य फीचर वर्डप्रेस में कैसे जोड़े? (Pages and other features)
जैसे कि आप जानते हैं कि हमारी वेबसाइट है Website में मुख्य रूप से About Pages कांटेक्ट page और प्राइवेसी पॉलिसी ऐसे और भी तरह-तरह के पेज होते हैं जो आप अपने वेबसाइट में जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट में अच्छी Theems का चयन कर सकते हैं।
आप अपने ब्लॉग पर क्या दिखाना चाहते हैं आप अपने हिसाब से ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं और ब्लॉग लिखते ही आप पब्लिश कर सकते हैं, पब्लिश करने के बाद आप गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट को समेट करें। इसके बाद आप चाहें तो ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं। उसके लिए मिनिमम 15 से 20 आर्टिकल लिखने होंगे इसके बाद आप Google Adsense Approval लेकर के एड चला सकते हैं।
Blog Website से क्या पैसा मिलता है?
दोस्तों में बताना चाहता हूँ कि ब्लॉग वेबसाइट से आपको पैसा मिलता है। उसके लिए बस अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से तैयार करना है, तैयार करने के बाद आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले करके आप उस पर ऐड चला सकते हैं और ऐड पर Click करेगा। उसका इनका आपके पास आएगा। जैसे ही आपके Adsense Account में $100 होते हैं वह आपके बैंक खाते में आ जाएंगे।
तो इस प्रकार से ब्लॉग वेबसाइट (Blog Website) से भी लोग अच्छा पैसा कमा सकते हैं। विशेष करके आपको Pade तरीका अपनाना चाहिए, यदि इंटरनेट पर पैसा कमाना है। क्योंकि फ्री वर्डप्रेस पर या ब्लॉगर पर आप वेबसाइट सेटअप करेंगे तो उसके लिए थोड़ा टाइम लगता है। लेकिन उनसे भी लोग अच्छा इनकम करते हैं उस पर भी ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है।
WordPress पर Blog बनाने में खर्च कितना
दोस्तों वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना है तो उसके लिए अपने हिसाब से चुन सकते हैं। विशेषकर के यदि बात करें होस्टिंग की तो यदि आप एक वेबसाइट एक डोमेन आपने होस्टिंग पर सेट अप करना चाहते हैं तो वह कम प्लान का है। यदि आप कई वेबसाइट आपने एक ही होस्टिंग पर लिंक करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ अच्छा प्लान होता है।
आप आपकी इच्छा अनुसार आप जिसे चाहे उसे होस्टिंग कंपनी से आप अपनी वेबसाइट जोड़ करके अच्छा लुक दे सकते हैं। आप बात करते हैं खर्च की तो यदि आपको एक डोमेन खरीदते हैं तो लगभग मिनिमम 500 से ₹1000 का खर्च आता है,
वैसे होस्टिंग की बात करें तो 1 महीने का लगभग डेढ़ सौ से 200 या ₹500 या इससे कम भी हो सकता है आप प्लान को देख कर के ही खरीदें। मिनिमम 4000-5000 में आपकी वेबसाइट रेडी हो जाएगी 1 साल के लिए,
निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से आपने यह जाना कि WordPress Blog Kaise Banaye (वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाएं) उसको बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है? साथ में इसमें कितना खर्च होता है, WordPress पर Blog कैसे बनाएँ ऐसी तमाम इंपोर्टेंट जानकारी आपने पढ़ी। आशा है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद,
और अधिक पढ़ें: फ्री एवं पैसे से वेबसाइट कैसे बनाएँ जानकारी इन हिंदी