Google Indic Keyboard Kaise use Kare? Hindi में टाइप करना

Hello, Google Indic Keyboard kaise use kare, अपने Android phone me matrubhasha kaise likhe, apni bhasha me email kaise likhe, फ़ोन पर अपनी मातृभाषा kaise लिख सकते हैं, क्या आप english की वर्ड का इस्तेमाल करते हैं? आपको ज़रूरत है किसी अन्य भाषा में टाइप करने की, क्या आप इंग्लिश को Hindi में टाइप करना चाहते हैं? Hindi me taipe कैसे करते हैं?google indic keyboard kaise use kare

अंग्रेजी में टाइप करने के बाद किसी अन्य भाषा के अक्षर आपको कैसे Adjust करना है। यदि हाँ तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही Successful होने वाली है। आज हम बात करेंगे Google इंडिक कीबोर्ड जी हाँ आप इसको use करके बहुत ही सरलता से आप अपने Mobile में आसानी से English type करने की यदि हमारी आपकी आदत है तो, आप किसी भी Language में लिख सकते हैं। अब हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आपके लिए आप पोस्ट बहुत ही उपयोगी होने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं

Google Indic keyboard kya hai?


आजकल लगभग सभी लोगों को Message के जरिए कोई ना कोई भाषा का इस्तेमाल karte है, सबसे पहले हम बात करते हैं कि Google Indic keyboard जैसे कि दोस्तों अब जानते हैं कि गूगल हमारे दिन प्रतिदिन बहुत सारी मदद कर रहा है। हमारे लिए नए से नए Product अपडेट भेज रहा है और इतनी सरलता हो सके उतनी सरलता से हम काम करने के लिए अग्रसर हो सकते हैं।

यदि हम अपने किसी दोस्त को Message भेजना है, किसी दोस्त को संदेश भेजना है, यदि हम Whatsapp यूज करते हो, या Facebook instagram किसी भी आप Social Networks यूज करते हो, या कोई Email लिखना चाहते हो तो इसके लिए आपको English keyboard दबाने की बहुत आदत होगी। क्योंकि आजकल लगभग सभी मोबाइलों में देखने को मिलते हैं लेकिन हमें अपनी भाषा में उसको सेट करना है।

टाइप करना है, तो यह Google Indic keyboard आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो, यह Google का प्रोडक्ट है। अपनी मातृभाषा में आसानी से संदेश bhej सकते हैं। Social network को अपडेट कर सकते हैं। अपने Google account के माध्यम से ईमेल भी लिख सकते हैं। इसमें बहुत सारे keyword शामिल हैं। तो इस प्रकार से आप आसानी से Google Indic keyboard use कर सकते हैं। इसको किस तरह से इस्तेमाल करना है, इसके बारे में आप क्रमबद्ध तरीके से जानेंगे।

How do I install Google Indic keyboard?


Google इंडिक कीबोर्ड इसको download करने के लिए, सबसे पहले आप Google play store में जाएंगे, सर्च बार मैं आपको लिखना है। Google Indic keyboard यह आइकन दिखेगा ।

Google indic keyboard kaise use kare
Google indic keyboard


इस पर आपको install पर क्लिक करना है, आपका कुछ ही मिनट में सेकंड में install हो जाएगा। यह सॉफ्टवेयर 20.66MB का है यह बहुत अच्छा app है। आप इसे यूज कर सकते हैं। जैसे ही आपका यह Application install हो जाएगा, इंस्टॉल करने के बाद यह आपको ओपन करना है। ओपन करने के बाद सबसे पहली Settings enable in settings आपको अपने मोबाइल में कुछ Settings को enable करना है।

जैसे ही आप enable in settings पर क्लिक करेंगे तो, यह आपके मोबाइल में manage keyboard opene hoga । आपको Google Indic keyboard लिखा हुआ आएगा, उसको Enable कर देना है। इनेबल करने के बाद Turning on keyboard को आपको OK कर देना है।

फिर इसके बाद STEP-2 आपको select input method click karna hai. इसके बाद चेंज keyboard अपनी Select language करना है। इसमें आप अपनी Change कर सकते हैं, Select input Language आप यहाँ पर जैसे ही इंग्लिश पर चाहे तो इंग्लिश में कर सकते हैं।

Google Indic Keyboard Theme


क्लिक करने के बाद यह आपके मोबाइल में कुछ Allow मांगेगा, जिसमें Google इंडिक कीबोर्ड Allow कर देना है। अलाव करने के बाद लास्ट में आपको ऐसे पर चेक करना है। चेक करने के बाद जैसे ही आप Next करेंगे, नेक्स्ट पर आपको इस तरह से ओपन करना है।

Google indic keyboard kaise use kare
Google indic keyboard



इसके बाद में आप का Theme आ जाएगा। आप किस प्रकार की Theme यूज़ करना चाहते हैं ब्लैक एंड वाइट कलर रेड कलर तो आपको थीम का चुनाव करना। इसके बाद आपको Get started करना है। आपको यह एप्लीकेशन पीछे ले जाएगा जिसमें आप Google Indic keyboard सिलेक्ट लैंग्वेज आपको अपनी भाषा का चयन करना है। यदि आपके मोबाइल में यूज सिस्टम लॉगइन इन है।

आप अपनी मनपसंद भाषा जैसे हिन्दी एंड इंग्लिश Allow करेंगे करने के बाद आ जाएंगे। आप Settings image देख सकते हैं। जिसमें लगभग सभी enable होते हैं इसके बाद आप अपना कीबोर्ड का चुन सकते हैं। यदि आप अपने KEYWORD में बटन दबा इस समय कोई आवाज़ चाहते हैं, तो इससे आप अपने Enable sound कर सकते हैं।

Google Indic keyboard Settings


सांड को इनेबल करने के बाद आप थीम भी किस प्रकार की थीम आप चाहते हैं। इसको भी आप सिलेक्ट कर सकते हैं। इस प्रकार से आपका Google इंडिक कीबोर्ड तैयार हो जाएगा, आदि को भी यूज कर सकते हैं लेकिन Dictionary Settings आपको छेड़ने की ज़रूरत नहीं है। अब आप Back आ जाएंगे।

Back आने के बाद आप जैसे ही कहीं भी यूज़ कर सकते है। जैसे मान लीजिए आप Notepad यूज करें तो नोटपैड में यदि आप लिखेंगे तो इसके लिए आपको बहुत ही बेहतरीन कीवर्ड, आपके सामने होगा। इस तरह से आप कोई भी भाषा और बेहतरीन तरीके से लिख सकते हैं।

Google indic keyboard kaise use kare
Google indic keyboard kaise use kare



आप अपनी यहाँ से लैंग्वेज को चुन सकते हैं तो इस प्रकार से दोस्तों आप हिन्दी अंग्रेज़ी जो भी आप likh sakte hai.यदि आप इस एप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा।

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों आपने यह आर्टिकल “Google Indic Keyboard Kaise use Kare? Hindi में टाइप करना”पड़ा, आशा है आपको अपने मोबाइल में किसी भी भाषा को कैसे टाइप करना है, यह आप अच्छी तरह से जान गए होंगे। 

आप Google Indic Keyboard आसानी से यूज कर सकते हैं। अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर साझा करें। ताकि वह भी ऐसे apps का उपयोग करके एक कामयाबी भाषा को टाइप कर सकें। धन्यवाद

और पोस्ट पढ़े –